सरगुजा। छत्तीसगढ़ के मैनपाट में आयोजित होने जा रहे भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर से पहले शनिवार सुबह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बायोडायवर्सिटी पार्क में सामूहिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस सकारात्मक शुरुआत के साथ शिविर की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हुई।
नेताओं ने एकजुट होकर किया पौधारोपण
भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री सहित कई वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक, मंत्री और पार्टी पदाधिकारी इस सामूहिक पौधारोपण अभियान में शामिल हुए। नेताओं ने कहा कि यह केवल एक पर्यावरणीय पहल नहीं, बल्कि भविष्य के लिए जिम्मेदारी का प्रतीक है।