रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की छत्तीसगढ़ में आदिवासी नेताओं से हुई मुलाकात पर भाजपा ने तीखा राजनीतिक हमला बोला है। प्रदेश के वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस नेताओं पर चापलूसी और मौन समर्थन का आरोप लगाते हुए पूछा कि क्या इस मुलाकात के दौरान आदिवासियों के वास्तविक हितों की बात उठी भी या नहीं।
"चरणवंदना करके लौट आए बैज और मरकाम": कश्यप का आरोप
केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम और अन्य नेताओं ने दिल्ली जाकर राहुल गांधी से मुलाकात तो की, लेकिन क्या वे यह सवाल पूछने की हिम्मत जुटा पाए कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के किसी आदिवासी को राज्यसभा क्यों नहीं भेजा?
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, - "या फिर परंपरा अनुसार गांधी परिवार की चरणवंदना करके लौट आए?"
राज्यसभा में आदिवासी प्रतिनिधित्व क्यों नहीं?
जब भूपेश बघेल मुख्यमंत्री थे, तो कांग्रेस ने तीनों राज्यसभा सांसद गैर-छत्तीसगढ़ से बनाए। क्या कोई भी छत्तीसगढ़ का आदिवासी योग्य नहीं था?