अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बुधवार देर रात परिजनों ने 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को ई-रिक्शा से लाकर सड़क किनारे फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। घटना दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज के पास की बताई जा रही है।
पीड़िता की हालत पहले से ही बेहद नाजुक थी। उसकी गर्दन में गंभीर चोटें थीं और आशंका है कि वह कैंसर से पीड़ित थी। इस अमानवीय घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रात 2 बजे की है घटना, CCTV में कैद हुई बेरहमी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रात करीब 2 बजे एक युवक और दो महिलाएं ई-रिक्शा से आते हैं। बुजुर्ग महिला को सड़क किनारे उतारते हैं, उस पर कंबल डालते हैं और बिना कुछ कहे मौके से चले जाते हैं। इस क्रूरता की तस्वीरें पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं हैं, हालांकि अंधेरे के कारण चेहरों की पहचान में कठिनाई हो रही है।
पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, लेकिन नहीं बच सकी जान
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इलाज शुरू किया गया, लेकिन कुछ ही देर में महिला की मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस, पहचान में आ रही दिक्कत
अयोध्या के एएसपी (नगर) सी. पी. त्रिपाठी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हालांकि रात के अंधेरे में चेहरों की स्पष्ट पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। पुलिस परिजनों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।