रायपुर : छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में एक बार फिर दबंगई का मामला सामने आया है। लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल परिसर में संचालित धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर में शुक्रवार देर रात एक युवक ने दवा देने में हुई मामूली देरी पर मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट की। पूरा घटनाक्रम CCTV में कैद हो गया है और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दवा लेने पहुंची महिला ने की बहस, पति को बुलाकर हंगामा
कुछ ही देर में युवक कार से मेडिकल स्टोर पहुंचा और बिना कुछ सुने मारपीट शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने खुद को वकील बताया और कहा कि वह स्थानीय विधायक का पड़ोसी है, इसलिए उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
CCTV फुटेज में कैद हुई घटना, पुलिस में शिकायत दर्ज
मेडिकल स्टाफ ने घटना की सूचना अस्पताल प्रबंधन और पुलिस को दी है। CCTV फुटेज के आधार पर सुपेला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने एक बार फिर मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर स्वास्थ्यकर्मी दिन-रात मरीजों की सेवा में जुटे रहते हैं, वहीं दूसरी ओर ऐसी घटनाएं उनके मनोबल को तोड़ती हैं।