रायपुर : छत्तीसगढ़ में मानसून ने जोर पकड़ लिया है और इसका असर अब हर जिले में दिखने लगा है। गुरुवार को रायपुर, दुर्ग समेत प्रदेश के 106 स्थानों पर झमाझम बारिश दर्ज की गई।
अब अगले 6 दिन और चलेगा मानसूनी असर
इस महीने की सबसे ज्यादा बारिश गुरुवार को दर्ज की गई, औसत आंकड़ा 36.79 मिमी रहा। मौसम विभाग की मानें तो अगले 6 दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा।
30 जिलों में बिजली गिरने का यलो अलर्ट
शुक्रवार को मौसम विभाग ने सूरजपुर, रायगढ़ और कोरिया सहित 30 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। स्थानीय लोगों में इसको लेकर डर का माहौल है।
पिछले 24 घंटे में बिलासपुर का तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो राज्य में सबसे ज्यादा रहा। हालांकि बारिश की बात करें तो जून महीने में अब तक राज्य में 112.6 मिमी ही बारिश हुई है, जो सामान्य से करीब 25% कम है।
बलरामपुर में बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। यहां जून में अब तक 228.2 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 114% ज्यादा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी बारिश पहले कभी नहीं देखी।