रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश और हवाओं ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है। इसके साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज राज्य के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और वज्रपात की संभावना है। विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान कुछ जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की है। वहीं, कल से प्रदेशभर में बारिश की तीव्रता और बढ़ने की संभावना जताई गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज की गई, जबकि अन्य स्थानों पर मध्यम स्तर की वर्षा हुई है।
राजधानी रायपुर का मौसम:
29 जून को रायपुर में आसमान सामान्यतः बादलों से घिरा रहेगा। अधिकतम तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।