Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

नसों में सिंदूर, दिल में भारत, पीएम मोदी ने बीकानेर से पाकिस्तान को ललकारा

 Operation Sindoor : भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुरुवार को पहली बार सार्वजनिक सभा में आम जनता को संबोधित किए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान परस्त आतंकवाद पर करारा हमला बोलते दिखे। प्रधाननमंत्री ने कहा- ‘मोदी की नशों में खून नहीं गरम सिंदूर बह रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो अभी तक ललकारते अब घरों में दुबक कर बैठे हैं।


प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने कहा था उसने नाल एयरबेस को तबाह कर दिया है और मैं आज उसी एयरबेस पर उतरा हूं। मोदी ने कहा कि नाल एयरबेस नहीं यहीं से कुछ किलोमीटर की दूर पर मौजूद पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस ICU में चला गया है। पीएम ने कहा कि ‘मोदी आज सीना तानकर खड़ा है और दुनिया की कोई ताकत भारत को नहीं झुका सकती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक से निपटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं। भारत पर हमला का करारा जवाब मिलेगा, समय सेना तय करेगी, तरीका सेना तय करेगी और शर्तें भी हमारी होंगी। आतंक का फन कुचलने की यही नीति और यही रीति। अब भारत पाकिस्तान के परमाणु हमले से पीछे हटने वाला नहीं, करारा जवाब मिलेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ आक्रोश नहीं है, ये समर्थ भारत का रौद्र रूप है। यही भारत का नया स्वरूप है। भारत अब ऐसे ही न्याय करेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग ललकारते थे आज घरों में दुबक कर बैठे हैं। जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज मलबों के नीचे पड़े हैं। पीएम ने कहा कि हमले कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है।

भारतीय के खून से खेलना पाकिस्तान को महंगा पड़ेगा

पीएम मोदी ने कहा- भारत ने साफ कर दिया है कि हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। यह कीमत पाकिस्तान की सेना और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चुकाएगी। मैं बीकानेर के नाल एयरबेस पर उतरा। पाकिस्तान ने इसे भी निशाना बनाने की कोशिश की थी। वो इस एयरबेस को रत्तीभर भी नुकसान नहीं पहुंचा पाया। यहां से कुछ दूरी पर पाकिस्तान का रहीमयार खान एयरबेस है, जो पता नहीं कब खुलेगा। आईसीयू में पड़ा है। पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ पीओके और आतंकवाद पर। यदि पाकिस्तान ने आतंकियों को एक्सपोर्ट करना जारी रखा तो पाई-पाई की कीमत चुकानी पड़ेगी। पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा। भारतीयों के खून से खेलना पाकिस्तान को महंगा पड़ेगा। ये भारत का संकल्प है। दुनिया की कोई ताकत हमें इस संकल्प से डिगा नहीं सकती है।

पाकिस्तान, भारत से कभी नहीं जीत सकता

मोदी ने कहा- पाकिस्तान भारत से कभी सीधी लड़ाई जीत ही नहीं सकता। जब भी लड़ाई होती है तो मुंह की खानी पड़ती है। इसलिए आतंकवाद को भारत के खिलाफ हथियार बनाया है। कई दशकों से यही चला आ रहा था। भारत में डर का माहौल बनाता था, लेकिन पाकिस्तान एक बात भूल गया कि अब मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा रहता है लेकिन मोदी का लहू गर्म है। अब तो माेदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.