Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

PM मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश: शांति चुनो या गोली के लिए तैयार रहो

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के गुजरात दौरे पर हैं और इस दौरान भुज में उन्होंने पाकिस्तान को अंतिम चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि भारत पर आंख उठाने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पाकिस्तान सुख-चैन से जियो, अपने हिस्से की रोटी खाओ, नहीं तो मेरी गोली तो है ही। ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए जनता को पूरा बात बताई। उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी तो हमने भी आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया।' ऐसे हालात में क्या मोदी चुप बैठ सकता था क्या, जब कोई हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाएगा, तो उसका भी मिटना तय है।


आतंक फैलाने वालों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मोदी से मुकाबला करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है। पीएम ने पहले वडोदरा,दाहोद फिर भुज पहुंचे और तीनों जगह रोड शो किया। दाहोद और भुज में जनसभा की। पीएम ने भुज में 53,400 करोड़ रुपए के 31 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और ई-लोकार्पण किया।

पीएम ने कहा भारत विश्व की चौथी बड़ी इकोनॉमी बना है और पाकिस्तान की हालत क्या है। आज पाकिस्तान के बच्चों-लोगों को सोचना होगा कि आपकी सेना, आपके हुक्मरान आतंक के साए में पल रहे हैं। आपकी सरकार आतंकवाद को समर्थन दे रही है। आपके भविष्य को नष्ट कर रहे हैं। पाकिस्तान सरकार से कहा कि सुख-चैन की जिंदगी जियो, रोटी खाओ, वर्ना मेरी गोली तो है ही। हमने शांति और समृद्धि का रास्ता चुना है।

मोदी ने कहा कि कच्छ की उन्हीं माताओं-बहनों ने मुझे आशीर्वाद दिया है। उन्होंने जो सिंदूर का पौधा दिया है और यह आपका दिया हुआ पौधा अब पीएम हाउस में लगेगा। अब यह वटवृक्ष बनेगा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.