Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत, पाकिस्तान को हर तरह से तोड़ रहा है. कूटनीति के तहत भारत ने पाकिस्तान पर कई प्रहार किए हैं. अब भारत ने पाकिस्तान की आर्थिक कमर तोड़ने के लिए आयात और निर्यात को बंद कर दिया है. भारत ने यह बंद हर तरह के आयात और निर्यात पर लगाया है. दोनों देशों के बीच चल रहे तनावपूर्ण स्थितियों के बीच, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया है.
भारत में पाकिस्तान सालों से आतंकी हमलों को अंजाम देता आया है. लेकिन इन सब के बावजूद भी भारत ने कभी भी पडोसी देश के खिलाफ कड़े कदम नहीं उठाए। मगर पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को आक्रोशित कर दिया है. धर्म पूछ कर आतंकियों ने कश्मीर घूमने आएपर्यटकों को गोली मारी थी. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया. यहां तक कि विपक्ष ले नेता भी पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे. इस आतंकी घटना के बाद भारत सरकार पकिस्तान को उसके घुटनों पर गिराने के लिए हर पर्याप्त कोशिश कर रही है.
इसी कर्म में अब भारत ने पाकिस्तान से हर तरह के आयात-निर्यात को बंद कर दिया है. भारत ने पाकिस्तान से होने वाले सभी प्रकार के आयात-निर्यात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन लेते हुए अपना एयर स्पेस भी बंद कर दिया है. सरकार ने अटारी बॉर्डर भी बंद कर दिया है.
पाकिस्तान से क्या आयात करता भारत
भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक रिश्ते बहुत सीमित हैं. हालांकि, दोनों देश एक-दूसरे को कुछ सामान आयात व निर्यात करते हैं. भारत, पाकिस्तान से सूखे मेवे, तरबूज और अन्य फल, सीमेंट और सेंधा नमक आयात करता है. इसके अलावा, भारत पाकिस्तान से पत्थर, चूना पत्थर, चश्मे के लिए ऑप्टिकल आइटम, कपास, स्टील, कार्बनिक रसायन, धातु यौगिक और चमड़े के सामान भी आयात करता है.
अप्रैल-जनवरी 2024-25 में पाकिस्तान को भारत का निर्यात 447.65 मिलियन अमरीकी डॉलर था, जबकि आयात मात्र 0.42 मिलियन अमरीकी डॉलर था.
विदेश व्यापार नीति में “पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध” शीर्षक के साथ प्रावधान जोड़ते हुए कहा गया है, “पाकिस्तान में उत्पन्न या वहां से निर्यात किए जाने वाले सभी सामानों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा.”