Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

India-Pakistan Conflict : भारत सिंधु नदी को रोकने की कोशिश करेगा तो पाकिस्तान हमला करेगा, रक्षामंत्री की गीदड़भभकी

 India-Pakistan Conflict : पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में भारत को एक बार खोखली धमकी दी है. ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अगर भारत ने सिंधु नदी पर कोई बांध बनाया तो पाकिस्तान उस पर हमला कर देगा. उन्होंने कहा कि आक्रामकता सिर्फ गोलियों से नहीं होती, पानी रोकना भी हमला है. (India-Pakistan Conflict)


ख्वाजा आसिफ का यह बयान ऐसे समय आया है जब पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा किया है और दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध खराब हो गए. 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व बैंक की मध्यस्थता से हुए IWT (India-Pakistan Conflict) को अब तक दुनिया का सबसे सफल जल समझौता माना गया. इस संधि के तहत भारत को पूर्वी नदियों (रावी, व्यास, सतलुज) का नियंत्रण दिया गया, जबकि पाकिस्तान को पश्चिमी नदियों (सिंधु, झेलम, चिनाब) का अधिक अधिकार मिला।

डर को छिपाने के लिए बयानबाजी

पाकिस्तानी मंत्री और नेता भले ही जमकर भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन सच यह है कि सभी काफी डरे हुए हैं और देश में खौफ का माहौल है। अपने इसी डर को छिपाने के लिए पाकिस्तानी मंत्री और नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं।

पहलगाम हमले के बाद भारत का कड़ा रुख

भारत को पश्चिमी नदियों पर निर्धारित शर्तों के तहत बिजली परियोजनाएं और अन्य निर्माण कार्य करने की सीमित अनुमति है. भारत की तरफ से संधि को निलंबित करने या एकतरफा रद्द करने की संभावना को लेकर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया गंभीर और आक्रामक रही है. 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कड़ा एक्शन लिया. भारत ने IWT को रद्द करने के अलावा पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए और वाघा-अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया। India-Pakistan Conflict 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.