रायपुर : छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर के गंजपारा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े एक कलेक्शन एजेंट की स्कूटी की डिक्की से 18 लाख रुपए पार कर दिए गए। यह पूरी वारदात पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।नकदी भरा बैग उड़ाया
पैसे चोरी होने की शिकायत ओमप्रकाश टंडन ने दुर्ग कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। ओमप्रकाश एक निजी कंपनी में कलेक्शन एजेंट के तौर पर काम करता है। रोज की तरह सोमवार को भी वह कलेक्शन से मिले रुपयों को बैंक में जमा करने निकला था। उसने पहले एक बैंक में कैश जमा किया, फिर बाकी रकम लेकर दूसरे बैंक की ओर जा रहा था।
करीब ढाई बजे ओमप्रकाश ने अपनी स्कूटी गंजपारा स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स दुकान के सामने कुछ देर के लिए खड़ी की। इसी दौरान एक अज्ञात चोर स्कूटी की डिक्की तोड़कर उसमें रखे 18 लाख से भरे बैग को लेकर चंपत हो गया।
शहर की सीमाओं पर की नाकेबंदी
सूचना मिलते ही दुर्ग सीएसपी चिराग जैन मौके पर पहुंचे। हालात का जायजा लेने के बाद वायरलेस के जरिए तुरंत शहर की सीमाओं पर नाकेबंदी के निर्देश दिए गए। सभी थानों को अलर्ट किया गया और CCTV फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
पुलिस को CCTV फुटेज से कुछ अहम सुराग मिले हैं। शक के आधार पर कुछ लोगों को थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है। जांच अभी जारी है और जल्द ही आरोपी के पकड़े जाने की उम्मीद है।