Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

वक्फ पर ईमानदारी से नहीं हुआ था काम, सिर्फ भूमाफियाओं को हुआ लाभ : पीएम मोदी

 हिसार: अंबेडकर जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कांग्रेस पर जमकर बरसे। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया। अंबेडकर को सिस्टम से बाहर रखने की साजिश हुई। पीएम ने कहा, ''हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने आंबेडकर के साथ क्या किया। जब तक वह जीवित थे, कांग्रेस ने उनका अपमान किया, उन्हें दो बार चुनाव में हराया गया।'' वहीं, वक्फ को लेकर पीएम मोदी ने विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि अगर वक्फ की संपत्तियों का सही से इस्तेमाल हुआ होता तो मुसलमान नौजवानों को पंक्चर नहीं बनाना पड़ता।


उन्होंने कहा, ''कांग्रेस ने 2013 में वोट बैंक को खुश करने के लिए वक्फ कानून में संशोधन किया था। मुसलमानों को खुश करने के लिए कांग्रेस ने बाबा साहब के संविधान की ऐसी की तैसी कर दी थी। कांग्रेस की नीयत मुसलमानों का भला करना नहीं है। कांग्रेस किसी की भी सगी नहीं है।'

वक्फ की ज़मीन से गरीबों, बेसहारा महिलाओं और बच्चों का भला होना चाहिए था

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा, “वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन पूरे देश में है। इस जमीन से गरीबों का, बेसहारा महिलाओं-बच्चों का भला होना चाहिए था। अगर ईमानदारी से इसका उपयोग हुआ होता, तो मुसलमानों को साइकिल के पंचर बनाने की जरूरत नहीं होती। इससे सिर्फ भू-माफिया को ही फायदा हुआ। ये माफिया इस कानून के जरिए गरीबों की जमीन लूट रहे थे।

पीएम मोदी ने आगे कहा, ''अगर कांग्रेस को मुसलमानों से इतना ही लगाव है कि तो वो किसी मुस्लिम को पार्टी का अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती। 50 फीसदी टिकट मुसलमानों को क्यों नहीं देती। कांग्रेस की नीयत मुसलमानों का भलना करना नहीं, सिर्फ उनका वोट हासिल करना है। नए वक्फ संशोधन कानून से न सिर्फ मुसलमानों का बल्कि आदिवासियों के हक की भी रक्षा होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ये बात आज अंबेडकर जयंती पर हिसार में रैली को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, अंबेडकर को सिस्टम से बाहर रखने की साजिश हुई। बाबा साहब समानता के पक्षधर थे, लेकिन कांग्रेस ने पूरे देश में वोट बैंक की राजनीति का वायरस फैलाया। कांग्रेस ने हमारे पवित्र संविधान को सत्ता हासिल करने का एक हथियार बना दिया। जब-जब कांग्रेस को सत्ता का संकट दिखा उन्होंने संविधान को कुचल दिया। कांग्रेस ने आपातकाल में संविधान की स्पिरिट को कुचला ताकि जैसे तैसे सत्ता बनी रहे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.