Pahalgam Attack : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनज़र एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान, और तीनों सेनाओं के अध्यक्ष मौजूद रहे। यह बैठक प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित की गई।
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई पर बल देते हुए कहा कि भारतीय सेना को पूरी तरह खुली छूट दी गई है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमता पर पूर्ण विश्वास जताते हुए कहा कि सेनाओं को प्रतिक्रिया की रणनीति, लक्ष्य चयन और समय निर्धारण में पूरी परिचालन स्वतंत्रता प्राप्त है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक भी बुलाई है. पहलगाम हमले के बाद लगातार दूसरी बार सीसीएस की बैठक होगी. सीसीएस देश की सुरक्षा मामलों पर फैसला लेने के लिए सर्वोच्च संस्था है. वहीं फैसला लिया जाता है कि आगे किस तरह से निपटना है. एक दिन पहले ही राजनाथ सिंह की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई थी. करीब 40 मिनट तक दोनों के बीच बातचीत हुई. उससे पहले राजनाथ सिंह सीडीएस और तीनों सेनाओं के चीफ से मिले थे. सरकार तमाम विकल्पों पर विचार कर रही है. इसीलिए लगातार मीटिंग चल रही हैं.