Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

राष्ट्रीय मछुवारा संघ NAF की अध्यक्ष गायत्री गायग्वाल दिल्ली से लौटते ही मुख्यमंत्री साय से की मुलाकात

Document Thumbnail

 रायपुर। गायत्री गायग्वाल दिल्ली से वापस आ गई है ,उन्होंने आते ही CM से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने CM साय को मछुवारा समाज के समस्याओं से अवगत कराया और समस्याओं की समाधान के लिए शासन प्रशासन से सहयोग करने के लिए अनुरोध किया। इस को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मछुवारा समाज के सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया और गायत्री गायग्वाल जी को मंडल या बोर्ड में शामिल कर समस्याओं का भी समाधान करने का आश्वासन दिया।


30 साल से कर रही समाज सेवा

बता दें की गायत्री गायग्वाल जी करीब 30 साल से समाज सेवा कर रही हैं और प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर में मछुवारा समाज के कल्याण के लिए लगातार सम्मेलन, जागरूकता अभियान, विभिन्न परगना और परिक्षेत्र में जाकर निरंतर कार्यक्रम, जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर लगातार सक्रिय है।

गायत्री गायग्वाल 28 और 29 मार्च 2025 को नेशनल एसोसिएशन ऑफ फिशरमैन के सम्मेलन मुम्बई (महाराष्ट्र) में शामिल हुआ जिसमें देश और विदेश के मछुवारा प्रतिनिधि शामिल हुए इस सम्मेलन में राष्ट्रीय मछुवारा संघ (NAF) की प्रदेश अध्यक्ष गायत्री गायग्वाल जी अपने उद्बोधन में संपूर्ण भारत और छ. ग़. के मछुवारा के समस्याएं और उसके समाधान के तरफ ध्यानाकर्षित करते हुए मछुवारा के हित में अपना बाते रखी और छ.ग में मछुवारा समाज, जाती के आधार में 3 नंबर में आता है लेकिन यहाँ राजनीति, सामाजिक और शिक्षा में समाज पिछड़ा है जिसमें जागरूकता अभियान चलाने और सम्मेलन करके जागरूकता लाने की बाते कही गई।

यह आयोजन का उद्देश्य मछुवारा के संपूर्ण विकास के लिया किया गया था जिसमें NFDB में NAF के सदस्यों को प्रयाप्त प्रतिनिधित्व मिले, तटीय निर्वाचन क्षेत्र स्थापित किया जाना, मछुवारो के लिए भू संरक्षण कानून, वेबसाइट के माध्यम से सरकारी कार्यालय और हितधारक को जोड़ने के लिए एक मंच तैयार करना और संपूर्ण मछुवारा के हित में बहुत से कार्ययोजना को प्रस्तावित किया गया।

इस मौके पर पार्षद रमेश सपहा, लोकनाथ धीवर दुर्ग से, अशोक सपहा आईटी टीम प्रमुख जितेंद्र धीवर, चंद्रा धीवर, हेमंत गायग्वाल, हरीश धीवर, राहुल गायग्वाल उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.