Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Kisaan School : कृषि क्षेत्र में भारत के सभी राज्यों के किसानों को प्रशिक्षण देने जाएगी 'किसान स्कूल' की टीम, 10 अप्रेल को यूपी के सुल्तानपुर के किसानों को मुर्गी पालन का प्रशिक्षण देंगे रामाधार देवांगन

Document Thumbnail

जांजगीर-चाम्पा. बहेराडीह में स्थित भारत के पहले वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल के टीम भारत के अलग अलग राज्यों के किसानों के मांग पर ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान,आरसेटी की ओर से कृषि क्षेत्र में ट्रेनिंग देने जाएंगे, वहीं देश-विदेश के किसानों और कृषि क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए किसान स्कूल वरदान साबित हो रहा है.


इस संबंध में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव और संरक्षक, समाजसेवी डॉ. सुरेश कुमार देवांगन ने बताया कि किसान स्कूल की स्थापना राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर 23 दिसंबर 2021 को भारत के अन्नदाताओं किसानों के सहयोग से किया गया है, जहां पर कृषि क्षेत्र में 18 प्रमुख विषयों पर किसानों को किसान स्कूल के टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है. प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क रखी गई है. कृषि क्षेत्र में यहाँ पर जितने भी ट्रेनर हैं, वह सभी ट्रेनर छत्तीसगढ़ राज्य आरसेटी से सर्टिफाइड हैं, वहीं राज्य सरकार और भारत सरकार के द्वारा किसान स्कूल के ट्रेनरों को राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार से भी नवाजा गया है.

किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव ने बताया कि उनके टीम में कृषि क्षेत्र में जितने भी ट्रेनर हैं. वे सभी किसान स्कूल के अलावा छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा समेत बस्तर, कोरिया, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर, कांकेर, बिलासपुर, रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़, जशपुर, सक्ती, कोरबा,धमतरी, सुकमा, मुंगेली, कवर्धा आदि जिलों में आरसेटी के साथ ही नाबार्ड, एनएसडीसी, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, रेशम विभाग, वन विभाग और एनजीओ के माध्यम से ट्रेनिंग दे रहे हैं. इसी तरह किसान स्कूल के ट्रेनर रामाधार देवांगन, एसएस ठाकुर, सावित्री पॉल,मोहन साहू छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, उड़ीसा, झारखंड, उत्तराखंड, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, बिहार राज्यों में पहुँचकर कृषि क्षेत्र में किसानों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि रामाधार देवांगन कोसा रेशम, बकरी पालन, मुर्गी पालन आदि विषयों के छत्तीसगढ़ राज्य आरसेटी की ओर से ट्रेनर और असेसर हैं. इसी प्रकार सावित्री पॉल डेयरी, वर्मीकम्पोस्ट और मछली पालन के सर्टिफाइड ट्रेनर और असेसर हैं, वहीं एस एस ठाकुर मशरूम उत्पादन समेत मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, मिलेट्स आदि विषयों के ट्रेनर हैं और किसान स्कूल के संचालक को अचार, पापड़, मसाला पाउडर निर्माण समेत सब्जी खेती, नर्सरी प्रबंधन, कृषि उद्यमी आदि विषयों के अलावा कई संस्थाओं से कृषि क्षेत्र में ट्रेनर और असेसमेंट हेतु असेसर के लिए अधिकृत हैं. किसान स्कूल के सभी ट्रेनर पीएम विश्वकर्मा के कई विषयों के ट्रेनर और असेसर के लिए अधिकृत किया गया है, जिसमें संतोष कुमार शुक्ला, जे बसवराज शामिल हैं.


10 अप्रैल को रामाधार देवांगन उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के आरसेटी में किसानों को मुर्गी पालन का प्रशिक्षण देने जाएंगे. इससे पहले वे बैकुंठपुर कोरिया जिले के उप जेल में बंदियों को मुर्गी पालन, सूरजपुर जिले के सुंदरपुर पंचायत में उन्नति प्रोजेक्ट के तहत किसानों को मुर्गी पालन का प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर महति बानरा, फैकेल्टी अरुण कुमार, पूनम यादव, रिंकी सिंह के सहयोग से प्रदान किया गया है. इसी तरह डेयरी वर्मीकम्पोस्ट और मछली पालन के ट्रेनर सावित्री पॉल जांजगीर चाम्पा समेत बीजापुर, जशपुर, कांकेर, सरगुजा,कोरबा में ट्रेनिंग और असेसमेंट कर चुके हैं, वहीं एस एस ठाकुर, संतोष कुमार शुक्ला, जे. बसवराज और दीनदयाल यादव, छत्तीसगढ़ के सभी आरसेटी और भारत के कई राज्यों में ट्रेनिंग और असेसमेंट करने का काम कर रहे हैं.

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.