Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़: लिफ्ट इस्तेमाल करते समय तीसरे फ्लोर से गिरे व्यक्ति की दर्दनाक मौत…

रायपुर : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई के सुपेला क्षेत्र में स्थित चौहान स्टेट (व्यवसायिक परिसर) की लिफ्ट मौत की लिफ्ट बनती जा रही है। इसमें 4 महीने के अंदर दो लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला स्थित मरचुरी में रखवा दिया है।छत्तीसगढ़ पर्यटन


दुर्घटना 29 अप्रैल मंगलवार की सुबह 5 बजे के लगभग की बताई जा रही है। सुपेला पुलिस को सूचना मिली की चौहान स्टेट में लगी लिफ्ट से युवक नीचे गिर गया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक युवक लिफ्ट के होल में गिरा पड़ा है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत उसे बाहर निकालने के लिए SDRF दुर्ग को कॉल करके बुलाया।

SDRF की टीम सूचना मिलते ही चौहान स्टेट पहुंची। टीम ने लिफ्ट के ऊपर गिरे युवक की रस्सी से बांधकर बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। बाहर निकालने तक युवक जीवित था। युवक पहचान राजा बांदे (40 साल) निवासी सुभाष चौक, डुंडेरा उतई के रूप में हुई। SDRF की टीम ने उसे तुरंत स्ट्रेचर में उठाकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।युवक के शव को मरचुरी में रख दिया गया है। पुलिस ने राजे के पिता को सूचना देकर बुलाया है। पिता सुपेला थाने पहुंचा। उससे मृतक के बारे में पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम

राजा बांदे को स्ट्रेचर पर रखकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। शव को मरचुरी में रखा गया है।

सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि चौहान स्टेट के गार्ड के मुताबिक युवक वहां किसी भी व्यवसायिक परिसर से जुड़ा नहीं था। वो अचानक सुबह ऊपर दिखाई दिया और बिना कुछ कहे लिफ्ट का बंद गेट खोलकर कूद गया।

लिफ्ट थी नीचे, दरवाजा ऊपर खुला

हादसे के वक्त लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर थी। युवक ने चौथी मंजिल पर लिफ्ट का दरवाजा खुला देखा और ये समझा कि लिफ्ट रुकी है। जैसे ही अंदर घुसा, वो सीधा नीचे गिर गया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.