Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

प्राथमिक शाला सलिहाभाठा में वार्षिक परिणाम घोषित, पुरुस्कार देकर किए प्रोत्साहित

 पटेवा । समीपस्थ प्राथमिक शाला सलिहाभाठा में कक्षा 1 से 4 तक के बच्चों का शैक्षिक गतिविधियों का वार्षिक परिणाम प्रबंधन समिति एवं पालकों की उपस्थिति में घोषित किया गया। वर्ष भर किए परिश्रम का परिणाम जानने बच्चे खासे उत्साहित थे। बच्चों के कक्षा में प्रावीण्य स्थान के अलावा स्टूडेंट ऑफ दी ईयर छात्र-छात्रा, अधिक उपस्थिति, सक्रिय छात्र, सहयोगी छात्र, उत्साही छात्र का भी चयन किया गया। साथ ही कक्षा में प्रथम आने वाले छात्रों को युवा समूह से हितेश दीवान के द्वारा पुरुस्कार प्रदान किया गया।


शाला का वार्षिक परिणाम इस प्रकार रहे - स्टूडेंट ऑफ दी ईयर (उत्कृष्ट छात्रा) रुखमणी ध्रुव, सर्वाधिक उपस्थिति नोव्या ध्रुव कक्षा 2, सक्रिय उपस्थिति में मुकेश ध्रुव, प्रेमसागर ध्रुव, शिखर दीवान, राखी साहू, खोमन ध्रुव, द्रोणिका ध्रुव का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।


इसी प्रकार कक्षावार परिणामों में कक्षा 1 से खोमन ध्रुव, घनिका यादव, शिवांश दीवान, कक्षा 2 में मीरा ध्रुव, राखी साहू, नोव्या ध्रुव, कक्षा 3 में हिमांशी साहू, प्रियंका यादव, काव्या सिन्हा, कक्षा 4 में रूखमणी ध्रुव, तन्मय निर्मलकर, तिरथ दीवान, कक्षा 5 शिखर दीवान, चमन कुमारी, हिमांशु क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रतीक चिन्ह और पुरुस्कार देकर तथा मुँह मीठा कर सम्मानित किया गया।

पुरुस्कार प्राप्त कर बच्चे बहुत खुश लग रहे थे। प्रधानपाठक योगेश निर्मलकर, शिक्षक धर्मेंद्र ध्रुव ने आगे अच्छा करने के लिए बच्चों को शुभकामनाएं दी। पालकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश में शिक्षा के लिए बेहतर प्रयास कर सीखने का बेहतर माहौल उपलब्ध कराने और पर्यावरण तथा जल संरक्षण का शपथ दिलाया गया। इस मौके पर सरपंच इंद्रा सिन्हा, उपसरपंच रिखी दीवान, प्रबंधन समिति अध्यक्ष पिरीत राम साहू, घासुराम दीवान, पंचराम ध्रुव, दौलत दीवान, दयालु राम ध्रुव, हेतराम ध्रुव, गुलाब ध्रुव, तिलक साहू, पोखन दीवान, बिसनी दीवान, हेमलता ध्रुव एक्टिव माता समूह से हेमलता साहू, देवकी सिन्हा, रजनी दीवान, लगन बाई ध्रुव, प्रेमा दीवान, बीना यादव, भूमिका साहू, चेमीन दीवान, सेत बाई दीवान उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.