रायपुर। राज्य में वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए अनुबंधित कंपनियों द्वारा विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन कंपनियों की यूनिटों में कार्यबल बढ़ाने के साथ ही जिला परिवहन कार्यालयों में भी एचएसआरपी लगवाने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। परिवहन सचिव एवं आयुक्त एस. प्रकाश ने इस दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु आज कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश जारी किए। इस बैठक में परिवहन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान एचएसआरपी लगवाने की प्रक्रिया में सामने आ रही विभिन्न चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। विदित हो कि सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश भर में यह कार्य तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। परिवहन सचिव ने वाहन स्वामियों की सुविधा के लिए परिवहन कार्यालयों में मोबाइल नंबर अपडेट कराने हेतु काउंटरों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
एचएसआरपी की उपयोगिता पर जनजागरूकता अभियान चलाने पर जोर
परिवहन सचिव ने कहा कि आम नागरिकों को एचएसआरपी प्लेट लगवाने की सरल प्रक्रिया के बारे में अवगत कराना आवश्यक है। इसके लिए विभागीय वेबसाइट [cgtransport.gov.in](http://cgtransport.gov.in) के प्रयोग की जानकारी दी जाए। साथ ही प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से भी एचएसआरपी की आवश्यकता और महत्व को जन-जन तक पहुँचाया जाए। नागरिकों की सहूलियत के लिए हर जिले में आवेदन प्रक्रिया और जानकारी देने हेतु मोबाइल नंबर भी जारी किए जाएंगे।