Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

जैन समाज द्वारा विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर लोहिया चौक में भव्य कार्यक्रम

Document Thumbnail

 विश्व नवकार महामंत्र दिवस के उपलक्ष्य में परम पूज्य विशुद्धसागर जी म.सा. आदि ठाणा 2 के पावन सानिध्य मे सकल जैन श्री संघ ने लोहिया चौक में सामूहिक नवकार महामंत्र जाप का भव्य आयोजन किया । सर्वप्रथम चोवीसवें तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात गुरु को वंदन किया जाकर मंगलाचरण का श्रवण किया गया । तदोपरांत संस्था के सचिव सीए रितेश गोलछा नें इस आयोजन की प्रस्तावना प्रस्तुत की । उन्होंने बताया की यह आयोजन प्रथम बार आयोजित किया जा रह है ।


प्रतिवर्ष 9 अप्रैल को विश्व नवकार महामंत्र दिवस के रूप में मनाया जाएगा । उसके बाद लगभग तीस मिनट नवकार महामंत्र का जाप गुरुदेव के साथ साथ उपस्थित लोगों द्वारा किया गया। लोहिया चौक के अलावा शहर के मुख्य मार्गों में इस महामंत्र की गूंज फ़ैल रही थी । महामंत्र के जाप के बाद दिल्ली के आयोजन में उपस्थित देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस मंत्र की महिमा का वर्णन किया, जिसका वर्चुअल प्रसारण लोहिया चौक में किया गया । प्रधानमंत्री जी के संबोधन के पश्चात परम पूज्य गुरुदेव श्री विशुद्धसागर जी महाराज साहब में जनता को संबोधित किया । गुरुदेव ने फरमाया की यह महामंत्र किसी समाज विशेष के लिए ही नहीं अपितु समस्त संप्रदाय के लिए है ।


इसमें परमात्मा के साथ सर्व सिद्ध, सर्व आचार्य, सर्व उपाध्याय एवं सभी साधु आत्माओं को नमन किया जाता है । उन्होंने बताया की इस महामंत्र के उच्चारण से असीम शांति का अनुभव होता है और समस्त पापों से मुक्ति मिलती है । उन्होंने ये भी बताया कि इस मंत्र की उत्पत्ति प्रथम तीर्थंकर के पूर्व से हो चुकी थी। कार्यक्रम के अंतिम चरण में जैन समाज के साधु संतों के आवागमन के दौरान सहयोग करने वाले अन्य संप्रदाय के भव्य आत्माओं का श्रीफल एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर बहुमान किया गया । अखिल भारतीय खरतरगच्छ महिला परिषद महासमुंद शाखा द्वारा प्रसाद वितरण किया गया एवं श्री शांति विजय गुरु भक्त मंडल द्वारा नवकार मंत्र स्मृति चिह्न भेट स्वरूप प्रदान किया गया । इस आयोजन में जैन समाज के अलावा सभी समाज के धर्मावलंबी, उद्योगपतिगण, व्यापारीगण, सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, सर्व हिंदू समाज के सदस्य, नववर्ष उत्सव समिति के सदस्य, पत्रकारगण एवं शहर के अनेक गणमान्य नागरिक गण बडी संख्या मे सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, भाजपा जिलाध्यक्ष ऐतराम साहू, बीज निगम के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, पूर्व विधायक विमल चोपड़ा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिका, एडवोकेट प्रलय थीटे, नगर पुरोहित पंकज महाराज, तिलक साव, राहुल चंद्राकर, वनोपज संघ अध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर, मनोज कांत साहू, देवेंद्र दुबे, हुकुम शर्मा, देवनारायण सिंह बीसेन, भरत चंद्राकर, विक्रम सिंह ठाकुर, अग्रज शर्मा, ऐजाज नकवी, ताराचंद चांडक, मूलचंद लड्ढा, बद्री नारायण माहेश्वरी, नारायण सिंह गुरुदत्ता, मंजू चंद्राकर बेलसोंडा, अरुणेंद्र धर दीवान, पार्षद मनीष शर्मा, एडवोकेट भरत साहू, सुनील पाटिल, मनीष श्रीवास्तव, रविन्दर सिंग गुरुदत्ता, अवतार सिंग गुरुदत्ता, दिलीप सिंग गुरुदत्ता, बबलू चावला, श्री मति लक्ष्मी देवांगन, पार्षद सीता तोंडेकर, संदीप साहू, पवन देवांगन, संजय शर्मा, अनूप उपासे, संदीप घोष, मनिषकांत साहू, पार्षद माखन पटेल, श्रीमति राजश्री ठाकुर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । मंच का संचालन सीए रितेश गोलछा ने किया ।


महावीर जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य में 10 अप्रैल को निकाली जाएगी शोभायात्रा
संयोजक धीरज गोलछा ने आगे जानकारी देते हुए बताया की कल गुरुवार को प्रात: 8.30 बजे जैन मंदिर से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी । इस शोभायात्रा में परमात्मा रथ में सवार होकर चलेंगे । विभिन्न मंडलों के द्वारा भजन की प्रस्तुति की जाएगी ।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.