Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

IML 2025: सचिन की कप्तानी में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से धोया, जीता IML 2025 का खिताब

 IML 2025: टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के ठीक 7 दिन बाद भारतीय फैंस को फिर से खुशी मिली है. नेशनल टीम के बाद दिग्गज पूर्व खिलाड़ियों वाली भारतीय टीम भी चैंपियन बन गई है. सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स टीम ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का खिताब जीत लिया है. रायपुर में रविवार 16 मार्च को खेले गए फाइनल में इंडिया मास्टर्स ने विनय कुमार अंबाती रायुडू के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज मास्टर्स को बड़ी आसानी से 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.


ठीक 7 दिन पहले पिछले रविवार यानि 9 मार्च को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. इस रविवार को बारी सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेल रहे रिटायर्ड भारतीय खिलाड़ियों की थी. पहले ही टूर्नामेंट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही इंडिया मास्टर्स की टीम ने फाइनल में भी ऐसा ही कमाल दिखाया, जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी जीत एकतरफा साबित हुई.

विनय कुमार ने वेस्टइंडीज को किया तबाह

वेस्टइंडीज मास्टर्स ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की लेकिन तेज गेंदबाज आर विनय कुमार के सामने उसके बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे. ब्रायन लारा जैसे वेस्टइंडीज मास्टर्स के दिग्गज कप्तान भी इस फाइनल में कुछ खास नहीं कर सके और विनय कुमार का पहला शिकार बने. इसके बाद लेंडल सिमन्स (57) और ड्वेन स्मिथ (45) ने दमदार पारियां खेलीं जिनके दम पर वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में किसी तरह 7 विकेट खोकर 148 रन बनाए. इंडिया की ओर से विनय ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए और सिर्फ 26 रन खर्चे. वहीं स्पिनर शाहबाज नदीम ने तो 4 ओवर में मात्र 12 रन देकर 2 विकेट लिए.

रायुडू की धमाकेदार पारी, सचिन भी चमके

वेस्टइंडीज के कप्तान लारा तो नहीं चले लेकिन इंडिया मास्टर्स के कप्तान सचिन ने जरूर मोर्चा संभाला. सचिन (25) ने आते ही तूफानी बैटिंग शुरू कर दी और अंबाती रायुडू के साथ 8 ओवर में ही 67 रन जोड़ लिए. आईपीएल में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई यादगार पारियां खेल चुके रायुडू ने इस बार भी यही काम किया और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया. उन्होंने सिर्फ 50 गेंदों में 74 रन कूट दिए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी के दम पर इंडियन टीम की जीत पक्की हो गई थी, जिसे युवराज सिंह (13 नाबाद) और स्टुअर्ट बिन्नी (16 नाबाद) ने पक्का करके ही दम लिया. इंडिया मास्टर्स ने 17.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया.

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.