रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा की 11 मंजिला इमारत से गिरकर मौत हो गई। यह घटना ऐश्वर्या अंपायर नामक सोसाइटी में हुई। इस हादसे में छात्रा का सिर बुरी तरह फट गया, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि यह आत्महत्या थी या हत्या।
छात्रा अपने क्लासमेट के जन्मदिन समारोह में शामिल होने की बात कहकर घर से निकली थी। दोपहर ढाई बजे वह अपनी सहेली के साथ समय बिताने के बाद वहां से चली गई थी। शाम करीब 8 बजे सोसाइटी की 11वीं मंजिल से नीचे गिरने की सूचना मिली। एक महिला ने उसे गिरते हुए देखा था।
जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उसे छात्रा का शव जमीन पर पड़ा मिला। बिल्डिंग के 11वें माले की छत पर कुछ सामान बरामद हुआ, जिसमें ईयरफोन, आईफोन, चश्मा और एक जोड़ी चप्पल शामिल थे। इसके अलावा, छात्रा के पास से लाइब्रेरी फीस पेमेंट की एक पर्ची भी मिली। उसकी मोपेड सोसाइटी के कैंपस में ही खड़ी थी, और उस पर एक गिफ्ट रखा हुआ था।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि छात्रा अपने किसी क्लासमेट से मिलने सोसाइटी में गई थी। हालांकि, वह किससे मिलने आई थी और घटना के दौरान उसके साथ कौन था, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
छात्रा 9वीं कक्षा की छात्रा थी और डीडी नगर इलाके में रहती थी। उसके पिता मनोज जैन एक कारोबारी हैं। जब देर रात तक बेटी घर नहीं लौटी तो उन्होंने डीडी नगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रात 11 बजे पुलिस ने छात्रा की पहचान की और परिजनों को सूचना दी।
पुलिस फिलहाल इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। यह आत्महत्या थी या किसी ने उसे धक्का दिया, इसका पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और छात्रा के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले में नए खुलासे होने की उम्मीद है।