रायपुर : छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राज होटल और सनराइज स्पा सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान होटल के कमरों और स्पा सेंटर में आपत्तिजनक हालत में कई लोग पाए गए,
छापेमारी में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 6 महिलाएं भी शामिल हैं, जो सिक्किम, पश्चिम बंगाल और रायपुर की रहने वाली हैं।
सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि कोतवाली थाना और सीएसईबी चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार संचालित किया जा रहा था।
पुलिस को राज होटल में 3 पुरुष और 2 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले, जबकि सनराइज स्पा सेंटर में 3 पुरुष और 4 महिलाएं संदिग्ध अवस्था में पाई गईं। इसके अलावा, दो अन्य महिलाएं भी संदेह के घेरे में आईं।
सीएसपी एक्का ने बताया कि राज होटल पर पहले भी कई बार छापेमारी की जा चुकी है, जहां से नशीली दवाएं बरामद हुई थीं। इसके बावजूद यहां अवैध गतिविधियां जारी थीं। पुलिस अब शहर के अन्य संदिग्ध स्थानों पर भी नजर बनाए हुए ताकि इस तरह के अवैध धंधों पर पूरी तरह रोक ल लगाई जा सके।