Delhi Election : दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. हार के बाद दिल्ली की सीएम आतिशी ने उपराज्यपाल वीके से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. आतिशी पिछले साल 21 सितंबर को दिल्ली की मुख्यमत्री बनी थी. आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनीं थीं. दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में वापसी हुई है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में शनिवार, 8 फरवरी को हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बहुमत के आंकड़े को हासिल किया है. 27 साल बाद अब बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 22 सीटें मिलीं, जबकि बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है. दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने सातवीं विधानसभा को भी भंग कर दिया है.
बीजेपी ने अपनी जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी जल्द ही अपने विधायक दल की बैठक बुलाकर मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का चयन करेगी.
सचदेवा ने बुलाई विधायकों की बैठक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव में जीत के बाद बीजेपी भी फुल एक्शन में दिख रही है। कल प्रवेश वर्मा ने जीतते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। आज दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शाम 6 बजे जीते हुए अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। संभावना जताई जा रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश यात्रा से वापस आते ही दिल्ली में नई सरकार का गठन कर दिया जाएगा और शपथ ग्रहण समारोह भी किया जाएगा।