Delhi Election Results : आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए है. बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने यहां 3182 वोटों से जीत हासिल की है. केजरीवाल का यह चौथा चुनाव था और वे पहली बार चुनाव हारे हैं. खबर है कि प्रवेश वर्मा की गृह मंत्री अमित शाह के साथ मीटिंग चल रही है.
जंगपुरा से मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं. रुझानों से लग रहा है कि दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा आ रही है. आम आदमी पार्टी की वापसी के बाद अब भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा ने एक बार फिर मजबूत बढ़त बना ली है. भारतीय जनता पार्टी अब भी बहुमत के पार है।
अभी तक रुझान की बात करें तो भाजपा 48 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आप 22 सीटों पर आगे चल रही है. दिल्ली के रुझानों पर भाजपा खेमे में खुशी की लहर है. शाम 7.30 बजे पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.