Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

राज्यपाल व कैबिनेट के साथ महाकुंभ पहुंचे सीएम साय, त्रिवेणी संगम में सभी ने लगाई आस्था की डुबकी

Document Thumbnail

 रायपुर/प्रयागराज । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्यपाल एवं विधानसभा अध्यक्ष समेत मंत्री व विधायकों ने महाकुंभ में पवित्र स्नान किया। इस दौरान सभी मेहमान अरेल घाट पहुंचे घाट से मोटर बोट के जरिए त्रिवेणी संगम के लिए निकले। महाकुंभ 2025 के अवसर पर त्रिवेणी संगम में सभी आस्था की डुबकी लगायी।


त्रिवेणी संगम पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी पत्नी संग महाकुंभ में डुबकी लगाई। उनके साथ राज्यपाल रमेन डेका और स्पीकर रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव भी थे। मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद, विधायक और उनके परिवारजन भी पहुंचे हैं।


इसके अलावा कांग्रेस के 7 विधायक भी सीएम के साथ महाकुंभ आए हैं। इनमें राघवेंद्र सिंह ,बालेश्वर साहू, व्यास कश्यप, संदीप साहू, विद्यावती सिदार, इंद्र साहू और राजकुमार यादव भी शामिल हैं। प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचने के बाद बस के जरिए संगम स्थल के लिए रवाना हुए। इस दौरान रास्तेभर भाजपा के मंत्री विधायक और सांसद भजन गाते रहे।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.