Chhattisgarh : प्रदेश के कोरबा के हसदेव नदी में तीन कॉलेज छात्र लापता है। तीन युवक घर से घूमने की बात कहकर बाहर निकले और इसके बाद नहीं लौटे। खोजबीन के दौरान युवकों का कपड़ा घर से थोड़ी दूर हसदेव नदी किनारे मिला है। यहां तीनों का जूता, बाइक और मोबाइल भी पड़ा हुआ है।
गोताखोरों के साथ मिलकर पुलिस हसदेव नदी के पानी में पतासाजी कर रही है। दर्री थानांतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य बिजली उत्पादन कंपनी के के-2 विहार में रहने वाला सागर चौधरी (22), आशुतोष सोनीकर (22) अयोध्यापुरी निवासी बजरंग शाह (19) दोपहिया वाहन में सवार होकर सोमवार सुबह घर से घूमने के लिए बाहर निकले।
शाम तक तीनों युवक घर नहीं लौटे तब परिवार की चिंता बढ़ने लगी। परिवार के लोगों ने आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की। अनहोनी की आशंका से ग्रसित परिवार के लोगों ने घटना की सूचना देर रात दर्री थाना को दी।
दर्री पुलिस ने बताया कि लापता होने से पहले तीनों दोस्तों ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की थी। पुलिस ने आशंका जताई है कि तीनों नदी में बह गए हैं। हालांकि, जब तक तलाशी अभियान पूरा नहीं होता, कुछ भी स्पष्ट कहना मुश्किल है।