रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव से दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रायपुर के लिए 36 बिंदुओं का विशेष घोषणा पत्र जारी किया। इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के पिछले पांच साल के कार्यकाल को भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी से भरा बताया और भाजपा के नेतृत्व में आने वाले पांच सुनहरे सालों का वादा किया।
घोषणा पत्र जारी करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है, अब रायपुर समेत सभी नगर निगम, नगर पालिकाओं और पंचायतों में भी पार्टी जीत दर्ज करेगी।
उन्होंने कहा कि रायपुर के लोगों ने पिछले पांच सालों में कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी देखी है, लेकिन भाजपा के आने वाले पांच साल रायपुर के विकास के लिए सुनहरे साल होंगे।
ट्रैफिक और अव्यवस्थाओं को दूर करने का वादा
शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या को हल करने के लिए इंटरनेशनल लेवल की टीम हायर की जाएगी।
शारदा चौक सड़क का सुधार हो चुका है, अब बाकी जाम वाले इलाकों को भी व्यवस्थित किया जाएगा।
लोगों को जमीन के पट्टे, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा।
महिलाओं के नाम पर संपत्ति खरीदने पर 25% कर में छूट दी जाएगी।
बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर को देश का तेजी से विकसित होने वाला शहर बताते हुए कहा कि भाजपा 15 साल बाद रायपुर के महापौर पद पर काबिज होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे रायपुर की महापौर बनेंगी और पार्टी 70 में से सभी 70 पार्षदों की जीत सुनिश्चित करेगी।