CG Nikay Chunav 2025: राजधानी रायपुर के सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय से नगरपालिका निगम रायपुर निर्वाचन के संलग्न मतदान दलों को सामग्री दी जा रही है।
कल होने वाले मतदान के लिए यहां से कर्मियों को रवाना किया जा रहा है। इस मौके पर पहुंचे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह ने गुलाब का फूल भेंट किया। इससे यहां मौजूद मतदान कर्मी काफी खुश नजर आये। विशेष कर महिला कर्मियों की यहां भीड़ जुट गई और इनमें से कई ने कलेक्टर संग सेल्फी भी बनाई।