Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

जिला पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के साथ भाजपा नेताओं ने भरी हुंकार

 महासमुंद : त्रिस्तरीय पंचायत राज चुनाव अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला महासमुंद के द्वारा लोहिया चौक महासमुंद में विशाल नामांकन सभा एवं रैली का आयोजन किया गया,इस सभा एवं रैली में भाजपा द्वारा अधिकृत जिला पंचायत के सभी 15 सदस्य उपस्थित रहे,उक्त सभा में भाजपा जिला महासमुंद के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा कार्यकर्ता एवं समर्थकों की बड़ी उपस्थिति के मध्य उन्हें जिताने के लिए आह्वान किया गया।




महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा जी ने क्षेत्र के विकास में जिला पंचायत का महत्व बताते हुए सभा को संबोधित किया,प्रदेश उपाध्यक्ष सरल कोसरिया ने कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में गांव-गांव,गली गली जाकर कार्यकर्ताओं को आम जनता से संपर्क कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने हेतु अपील की,जिलाध्यक्ष येतराम साहू ने सभा में अपने उदबोधन से ऊर्जा का संचार करते हुए कहा की यह चुनाव देश के प्रधानमंत्री मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के योजनाओं को घर-घर पहूंचानें में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा,जिला पंचायत सदस्य के रूप में चुनकर आने वाले नेता आपके गांव की हर समस्याओं का समाधान करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।

उक्त सभा को मंच पर उपस्थित भाजपा नेताओं ने बारी बारी से संबोधित किया और कार्यकर्ताओं को कमर कसकर चुनाव में भाग लेकर विजय प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।

नामांकन सभा एवं रैली में भाजपा नेता पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, प्रीतम दीवान, ओम प्रकाश चौधरी, चंद्रहास चंद्राकर,प्रदीप चंद्राकर,अल्का चंद्राकर, ललिता अग्रवाल,स्मिता चंद्राकर आदि उपस्थित थे।

जिला पंचायत के पार्टी अधिकृत प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 1 प्रेम चंद्राकार,क्षेत्र क्रमांक 2 पार्वती साहू,क्षेत्र क्रमांक 3 देवकी पटेल,क्षेत्र क्रमांक 4 हितेश चंद्राकर,क्षेत्र क्रमांक 5 मोनिका साहू,क्षेत्र क्रमांक 6 भीखम सिंह ठाकुर,क्षेत्र क्रमांक 7 गेंदराम ठाकुर,क्षेत्र क्रमांक 8 उषा पटेल,क्षेत्र क्रमांक 9 जगमोती भोई,क्षेत्र क्रमांक 10 सीमा नायक ,क्षेत्र क्रमांक 11 देवकी दीवान,क्षेत्र क्रमांक 12 माधव साव,क्षेत्र क्रमांक 13 प्रमोद सागर,क्षेत्र क्रमांक 14 कुमारी भास्कर,क्षेत्र क्रमांक 15 मोंगरा पटेल आदि ने बड़ी संख्या में अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को लेकर इस विशाल नामांकन रैली एवं सभा में भाग लिया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.