नई दिल्लीः आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक महिला ने ट्रेन के कोच में बच्ची को जन्म दिया। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF ) इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि हमें आनंद विहार से सहरसा जाने वाली ट्रेन से एक महिला को प्रसव पीड़ा होने की सूचना मिली। हमारी महिला सब-इंस्पेक्टर अन्य स्टाफ के साथ वहां गईं और कोच में मौजूद अन्य महिलाओं की मदद से डिलीवरी कराई गई। बाद में एंबुलेंस आई और हमने उन्हें अस्पताल भेजा। नवजात और महिला दोनों स्वस्थ हैं।
आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर नवीन कुमारी ने बताया कि जब मुझे सूचना मिली तो मैं ड्यूटी पर थी। एक यात्री मेरे पर आया और बताया कि प्लेट फॉर्म नंबर सात पर एक महिला की डिलीवरी होने वाली है। इसके बाद मैंने एम्बुलेंस को फोन किया। यह घटना कल रात सवा 11 बजे की है। मैं भी एक महिला कांस्टेबल को लेकर मौके पर पहुंची। डी-9 कोच में फर्श पर एक महिला लेटी हुई थी। बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी। एक पुलिस कांस्टेबल और कोच में मौजूद अन्य महिलाओं की मदद से हमने प्रसव में मदद की और बाद में हमने उन्हें अस्पताल भेजा।
नवीन कुमारी ने बताया कि महिला की डिलीवर ट्रेन के कोच में ही कराई गई। उस समय मौके पर कोई डॉक्टर नहीं था। फिलहाल जज्जा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। महिला को एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।