Mahakumbh Fire : प्रयागराज के महाकुंभ मेले में एक बार फिर आग लग गई है। यह आग महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 18 में बने इस्कॉन के शिविर में लगी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। हालांकि, आग किन कारणों से लगी अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
महाकुंभ 2025 में अब तक लगभग 40 करोड़ के करीब श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है. इस दौरान, 7 फरवरी सुबह 10 बजे तक तक 39.74 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 6 फरवरी तक 39.74 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुंभ के दौरान अब तक पावन स्नान किया है।