Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर हैदराबाद से गिरफ्तार

 रायपुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर पुलिस ने मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया. बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि की है. एसआईटी ने फरार मुख्य आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया. अब मुकेश चंद्राकर के हत्यारे को बीजापुर लाया जा रहा है.


बीजापुर पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी स्थानीय ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को एसआईटी ने सोमवार तड़के हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. आरोपियों से पूछताछ जारी है।

पुलिस इस मामले में मुकेश के चचेरी भाई रितेश चंद्राकर सहित 2 और आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है. इतना ही नहीं रायपुर से आरोपी रितेश की गाड़ी भी बरामद की गई थी. तो वहीं बीजापुर में प्रशासन ने आरोपी सुरेश के अवैध निर्माण पर जेसीबी कार्रवाई की. इसके अलावा उसके 3 बैंक अकाउंट को भी सीज कर दिया गया था. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी कहा था कि इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसके लिए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के निर्देश दिए गए हैं.

मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले की जांच के लिए सराकर ने एसआईटी का गठन किया था. IPS आईपीएस मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) मामले की जांच कर रही थी. पुलिस लगातार फरार चल रहे ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को ट्रेस कर रही थी. अब उसे हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि सरकार न्यायालय से स्पीड ट्रायल की मांग कर सकती है.

मुकेश चंद्राकर की मौत के बाद पत्रकार संगठन में काफी गुस्सा है. बीजापुर से लेकर प्रदेश के कई इलाकों में आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई. इतना ही नहीं मुकेश के भाई का एक इमोशनल वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वे पुलिस से अपने भाई के लिए इंसाफ की मांग करते नजर आए. उन्होंने कहा कि आरोपियों को सजा मिलने चाहिए.

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.