Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ मेले का पहला अमृत स्नान शुरू, सुबह 7 बजे तक किया 1 करोड़ लोगों ने स्नान, घाटों पर भारी भीड़

 Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) मंगलवार को संक्राति के दिन शुरू हो गया। पहले अमृत स्नान के समय साधु-संतों और नागा संन्यासियों के वैभव के विराट रूप के दर्शन हुए। धर्म घ्वजा और अखाड़े के इष्ट देव सबके आकर्षण का केन्द्र थे। वातावरण में हर ओर हर हर महादेव और गंगा मैय की जय के जयकारे गुंजायमान हो रहे थे। सुबह 6 बजकर 15 मिनट से शुरू हुआ अखाड़ों का अमृत स्नान शाम 4.30 बजे तक जारी रहेगा। अनुमान है कि आज संगम में अखाड़ों के साधु संतों के साथ ढाई से तीन करोड़ श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाकर पुण्य के भागी बनेंगे।


पहला स्नान श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी अखाड़ा ने किया

आपको बता दें, पवित्र डुबकी लगाने वाला पहला श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी अखाड़ा था। श्री शम्भू पंचायती अटल अखाड़ा भी महानिर्वाणी अखाड़े के साथ अमृत स्नान में शामिल था। महानिर्वाणी अखाड़े ने 5.15 पर शिविर से प्रस्थान किया और निश्चित समय 6.15 पर संगम घाट पहुंचा।


महाकुंभ के दौरान कुल 6 स्नान आयोजित होंगे

गौरतलब है कि, महाकुंभ के दौरान कुल छह स्नान आयोजित होंगे, जिनमें से तीन स्नान अमृत (शाही) स्नान होंगे, जिन्हें अखाड़े विशेष रूप से करते हैं। पहले अमृत स्नान का आयोजन मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को होगा, दूसरा मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी को और तीसरा वसंत पंचमी के दिन 3 फरवरी को होगा।

अमृत स्नान में दूसरे स्थान पर श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा ने किया

अमृत स्नान में दूसरे स्थान पर श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा, एवं श्री पंचायती अखाड़ा आनन्द है। तीसरे स्थान पर तीन संन्यासी अखाड़े अमृत स्नान करेंगे, जिसमें श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा एवं श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़ा शामिल हैं। तीन बैरागी अखाड़ों में सबसे पहले अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा, अखिल भारतीय श्री पंच दिगम्बर अनी अखाड़ा, अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा ​अमृत स्नान करने वाले हैं।

शेष बचे तीन अखाड़ों में उदासीन अखाड़े आते हैं। इसमें उदासीन श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा, इसके बाद श्री पंचायती अखाड़ा, नया उदासीन, निर्वाण की बारी है। सबसे आखिर में में श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा अमृत स्नान के लिए जाएगा।

सुबह तक ही 1 करोड़ लोगों ने कर लिया स्नान

उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने महाकुंभ को लेकर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा, आज 2025 महाकुंभ का प्रथम अमृत स्नान है, जिसमें विभिन्न अखाड़ों को साधु-सन्यासी भी स्नान कर रहे हैं. आज ब्रह्म मुहूर्त से ही अखाड़ों का आना शुरू हो चुका है. अन्य घाटों पर जो स्नान चल रहा है सुबह 7 बजे तक वहां 98 लाख 20 हजार लोगों ने स्नान कर लिया था, ऐसे में अब तक लगभग 1 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं. उन्होंने आगे कहा, आज घाटों पर अत्यंत भीड़ है. हमारे सभी अधिकारी और कर्मचारी तैनात हैं. हमारे सभी कंट्रोल रूम के द्वारा लगातार अनुसरण किया जा रहा है. सभी लोग रेड अलर्ट पर हैं. हम लोगों का प्रयास है कि स्नान पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो.

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.