Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Kisaan School : प्रशिक्षण पश्चात आत्मनिर्भर बनना समर्थ का मुख्य उद्देश्य है : नरेश बाबू

Document Thumbnail

 जांजगीर-चाम्पा. हमारा देश एक परिवार से शुरू होता है. जब परिवार आगे बढ़ेगा, तब हमारा देश भी आगे बढ़ेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पूर्ण कराना हमारा उद्देश्य नहीं है, बल्कि प्रशिक्षण के पश्चात स्व रोजगार स्थापित करना और आत्मनिर्भर बनना, यही समर्थ योजना का मुख्य उद्देश्य है.


उक्त बातें वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में केंद्रीय रेशम बोर्ड, तसर अनुसंधान केंद्र सिवनी चाम्पा के सहयोग से केंद्रीय रेशम बोर्ड, तसर अनुसंधान केंद्र रांची झारखण्ड के तत्वाधान में समर्थ योजना के तहत आयोजित 45 दिवसीय तसर कपड़ा बुनाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय रेशम बोर्ड बैंगलुरू कर्नाटक के तकनीकी संयुक्त सचिव नरेश बाबू ने कहा. इस अवसर पर उन्होंने समर्थ योजना के तहत प्रशिक्षण ले रही कोरबा और जांजगीर चाम्पा जिले की महिलाओं से प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर चर्चा की.


इस दौरान विभागीय संगठन कार्यालय बिलासपुर के निदेशक डॉ पी सेल्वा कुमार,डॉ नड़फ वैज्ञानिक डी,केंद्रीय रेशम बोर्ड, तसर अनुसंधान केंद्र सिवनी चाम्पा के वैज्ञानिक डी दिनेश कुमार, डॉ विशाखा वैज्ञानिक सी,वैज्ञानिक अशोक कुमार, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी अरविंद शर्मा, राजेंद्र पुरोहित, मास्टर ट्रेनर रामाधार देवांगन, असिस्टेंट ट्रेनर पूरन देवांगन, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव, उपसरपंच चन्दा सरवन कश्यप, रानी यादव, दीप्ति झरना कश्यप, कंचन कश्यप, साधना यादव, पुष्पा यादव, दुर्गेश्वरी यादव, शकुंतला यादव, साधना यादव, सुखबाई कश्यप, दीपिका यादव, पुष्पा यादव, गंगा बाई गोंड़, रामकुमारी यादव, चन्द्रकला कश्यप, ललिता यादव, मंजुलता कश्यप, मनीषा मन्नेवार, कविता मरावी, संध्या मन्नेवार, सविता कश्यप, सुलोचनी देवांगन, श्यामा बाई देवांगन, सोनम मन्नेवार, उषा मन्नेवार, ओमती मन्नेवार, हेमंत कुमार देवांगन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.