Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

चरौदा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन तीन को, स्वस्थ शरीर सबसे बड़ा धन है - डाक्टर इंदु वशिष्ठ

 आरंग। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल केंप भिलाई के चिकित्सा शाखा द्वारा आसपास के स्कूलों गांवो में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।जिसके लिए बुधवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा में शिक्षकों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने संबंधी रूपरेखा बनाई गई।


इस मौके पर सीआरपीएफ कैंप स्वास्थ्य शाखा के नोडल अधिकारी डाक्टर इंदु वशिष्ठ ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा जीवन में सबसे बड़ा धन स्वस्थ शरीर है। स्वस्थ मन में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। इसलिए हमें साफ सफाई व अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की चिकित्सा शाखा द्वारा केंप के आसपास के स्कूलों व ग्रामों में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार जाएगा।


उन्होंने तीन फरवरी को चरौदा में आयोजित स्वास्थ्य संबंधी शिविर में अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य जांच व उपचार कराने अपील की है।इस अवसर पर संकुल समन्वयक जीतेंद्र शुक्ला, सीआरपीएफ कैंप स्वास्थ्य शाखा भिलाई से डाक्टर मोहित सहित बड़ी संख्या में बच्चो व शिक्षक-शिक्षिकागण उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.