रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा नक्सलियों को मार गिराए जाने की जानकारी मिलने पर नक्सल विरोधी अभियान की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि नक्सलवाद के अंधकार को मिटाकर प्रदेश में शांति और विकास की रौशनी फैलाने हम दृढ़ संकल्पित हैं।
बता दे कि बीजापुर जिले में गुरुवार की सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रहा है. इस नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है.
पुलिस के मुताबिक, 16 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे दक्षिणी बीजापुर के जंगल में सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली. इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हुई. देर शाम तक रुक रुक कर गोलीबारी होती रही. इस अभियान में राज्य पुलिस के तीन जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), कोबरा की 5 बटालियन (सीआरपीएफ की एक विशिष्ट जंगल युद्ध इकाई - कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) और सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन के जवान शामिल थे.