Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CG NEWS : ताड़मेटला कांड में शामिल 4 हार्ड कोर नक्सलियों ने किया सरेंडर, 76 जवान हुए थे शहीद

Document Thumbnail

 रायपुर : छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के ताड़मेटला क्षेत्र में हुए मुठभेड़ के चार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। यह मुठभेड़ 6 अप्रैल 2010 को हुई थी, जिसमें सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद हो गए थे। आत्मसमर्पण करने वालों में एक DVC (डिवीजनल कमेटी) सदस्य कमलेश भी शामिल है, जो इस मुठभेड़ में भागीदार था। कमलेश के अलावा, एरिया कमेटी सचिव बुकिनतोर हेमलाल भी इस मुठभेड़ में शामिल था, जो IED ब्लास्ट में संलिप्त था, जिसमें 5 जवान शहीद हुए थे।


इन नक्सलियों पर कुल 32 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। कमलेश पर 8 लाख रुपए का इनाम था, जबकि हेमलाल पर भी इनाम राशि घोषित की गई थी। इस आत्मसमर्पण से नारायणपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जो नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा।

2010 में हुई थी ताड़मेटला घटना

सरेंडर करने वाले अरब उर्फ कमलेश (DVCM) माड़ डिवीजन संयुक्त मोर्चा प्रभारी व पूर्व नेलनार एरिया कमेटी प्रभारी और सचिव था। उसका आतंक क्षेत्र के 50 से ज्‍यादा गांवों में रहा। अरब सुकमा के ताड़मेटला घटना 6 अप्रैल 2010 में भी शामिल था। जहां नक्‍सलियों ने नापाक हरकत कर धोके से वार किया था। इस मुठभेड़ की घटना में 76 जवान शहीद हो गए थे।

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.