Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं दिव्यांगो का आकलन शिविर संपन्न

Document Thumbnail

 आरंग। गुरुवार को बीआरसी कैंपस आरंग में समावेशी शिक्षा के अतंर्गत विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों का विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं आंकलन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हितग्राही बच्चों का पंजीयन पश्चात् जिला चिकित्सालय रायपुर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग के चिकित्सक दल संस्था के फिजियोथैरेपिस्ट विरेन्द्र कुमार साहू द्वारा बच्चों की जांच किया गया।


जिसमें 40% से अधिक दिव्यांगता वाले नौ बच्चों का प्रमाण पत्र,सात बच्चों के यूडीआईडी एवं सात बच्चे विशेष चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा हेतु लो विजन विशेष जांच, और सिकलसेल विशेष जांच श्रवण बाधित बच्चों को बेरा टेस्ट, शल्य चिकित्सा एवं अन्य ईलाज संबंधी परीक्षण के जिला अस्पताल रायपुर रिफर किया गया , साथ ही विशेष सहायक उपकरण भी प्रदान किया गया।


इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा , बीआरसी मातली नंदन वर्मा द्वारा शिविर का अवलोकन किया गया।शिविर को संपन्न कराने में संकुल समन्वयक जीतेन्द्र शुक्ला, होरी लाल पटेल, दीपक दुबे, सुनील पटेल, विजय देवांगन, अमित अग्रवाल, बी आर पी श्रवण कुमार साहू,स्पेशल एजुकेटर लोकेश कुमार साहू, अरविंद पटेल, मोनेश्वरी साहू ,अमर ज्योति कल्याण संघ आरंग से मिलापदास मानिकपुरी, पोषण साहू,जनक लोधी की सहभागिता रही ।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.