आरंग। सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन, भुइंया के गोठ नाचा पार्टी हाट चरौदा एवं समस्त ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित नाचा महोत्सव कार्यक्रम में नाचा कलाकारों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रातः से देर रात तक नाचा कलाकार दर्शको हंसाते- गुदगुदाते रहे। वहीं क्षेत्रीय विधायक इंद्रकुमार साहू ने मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए कहा कि नाचा छत्तीसगढ़ की संस्कृति में रचा बसा है।जब मनोरंजन का अन्य साधन नहीं था, तब लोग नाचा -गम्मत देखकर प्रेरणा लेते थे।
कार्यक्रम के आयोजन संयोजन में पीपला वेलफेयर फाउंडेशन से संरक्षक द्वय, पारसनाथ साहू, थानसिंग साहू, अध्यक्ष दूजेराम धीवर, संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी,सक्रिय सदस्य एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन,सदस्य रमेश देवांगन,संजय मेश्राम, प्रतीक टोंड्रे, भुईयां के गोठ नाचा पार्टी के कलाकार राजकुमार यादव, शिवराज धीवर, भुनेश्वर धीवर, अश्वनी साहू गौकरण धीवर ,कुलेश्वर मानिकपुरी, भरत ढीढी,हरि यादव,खूबचंद धीवर, यशवंत धीवर, भारतद्वाज धीवर, ओमप्रकाश धीवर, गोविंद धीवर, सन्नी यादव ,राजीव साहू सहित समस्त ग्रामीणों की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम का सफल संचालन महेन्द्र कुमार पटेल ने किया।इस अवसर पर हजारों की संख्या में ग्रामीणों व आसपास के नाचा कलाकारों, नाचा प्रेमियों व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।