Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

नाचा महोत्सव में कलाकारों ने जीता दर्शकों का दिल, दिखा गजब का उत्साह,उमड़ पड़ा जनसैलाब, विधायक इंद्रकुमार ने बढ़ाया कलाकारों का उत्साह

Document Thumbnail

 आरंग। सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन, भुइंया के गोठ नाचा पार्टी हाट चरौदा एवं समस्त ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित नाचा महोत्सव कार्यक्रम में नाचा कलाकारों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रातः से देर रात तक नाचा कलाकार दर्शको हंसाते- गुदगुदाते रहे। वहीं क्षेत्रीय विधायक इंद्रकुमार साहू ने मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए कहा कि नाचा छत्तीसगढ़ की संस्कृति में रचा बसा है।जब मनोरंजन का अन्य साधन नहीं था, तब लोग नाचा -गम्मत देखकर प्रेरणा लेते थे।


इसकी लोकप्रियता इतनी थी कि लोग दूर- दूर तक नाचा देखने जाया करते थे। उन्होंने पीपला वेलफेयर फाउंडेशन और भुइंया के गोठ नाचा पार्टी ग्राम हाट चरौदा के इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन इस विधा को सहेजने की दिशा में अनूठा प्रयास है। उन्होंने कलाकारों को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। वहीं सभा को जिला पंचायत सदस्य रानी केजू पटेल,जनपद सदस्य प्रतिनिधि रिंकू चंद्राकर, सरपंच दया लोचन साहू, उपसरपंच व विधायक तोषण साहू, पीपला वेलफेयर फाउंडेशन से आनंदराम पत्रकारश्री, आकाशवाणी व दूरदर्शन एंकर शशांक खरे, आइडियल पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्रवण यदु आदि ने संबोधित करते हुए आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना किए। वहीं आयोजको ने ग्राम के सभी वरिष्ठ कलाकारों को श्रीफल व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया।इस अवसर पर महासमुंद से पधारे संगीतकार सुरेन्द्र मानिकपुरी, बीआर,किशन देवदास, संस्कृति प्रेमी गोवर्धन साहू ने कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम के आयोजन संयोजन में पीपला वेलफेयर फाउंडेशन से संरक्षक द्वय, पारसनाथ साहू, थानसिंग साहू, अध्यक्ष दूजेराम धीवर, संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी,सक्रिय सदस्य एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन,सदस्य रमेश देवांगन,संजय मेश्राम, प्रतीक टोंड्रे, भुईयां के गोठ नाचा पार्टी के कलाकार राजकुमार यादव, शिवराज धीवर, भुनेश्वर धीवर, अश्वनी साहू गौकरण धीवर ,कुलेश्वर मानिकपुरी, भरत ढीढी,हरि यादव,खूबचंद धीवर, यशवंत धीवर, भारतद्वाज धीवर, ओमप्रकाश धीवर, गोविंद धीवर, सन्नी यादव ,राजीव साहू सहित समस्त ग्रामीणों की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम का सफल संचालन महेन्द्र कुमार पटेल ने किया।इस अवसर पर हजारों की संख्या में ग्रामीणों व आसपास के नाचा कलाकारों, नाचा प्रेमियों व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.