मोरध्वज की मार्मिक कथा सुनकर भावविभोरहुई महिलाएं
आरंग। आरंग के श्याम बाजार, भंडारी तालाब किनारे देवांगन परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर कथा श्रवण कर रहे हैं।
वही गुरुवार को कथावाचक ईश्वर प्रसाद मिश्रा ने राजा परीक्षित मोक्ष, तुलसी वर्षा की कथा बताया। साथ ही पौराणिक नगरी आरंग की महिमा बताते हुए कहा यह नगर प्राचीन काल से ही दानशीलता के लिए सुविख्यात है।
परीक्षा में राजा मोरध्वज और रानी पद्मावती द्वारा अपने पुत्र ताम्रध्वज को आरा से चिरकर भगवान श्रीकृष्ण को भेंट करने की मार्मिक कथा सुनकर महिलाएं भावविभोर हो गई।संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा पश्चात नगर भ्रमण के लिए शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व देवांगन परिवार के लोग शामिल हुए ।