रायपुर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. यहां वे नक्सल प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे. इस दौरान नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा करेंगे. साथ ही जगदलपुर में आयोजित संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में और सुरक्षा से जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
आइए जानते हैं गृहमंत्री शाह के दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम…
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रात करीब 11 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे. कल यानी 15 दिसंबर को रायपुर में पुलिस प्रेसिडेंट कलर अवार्ड में शामिल होगें. इसके बाद दोपहर में बस्तर के लिए रवाना होंगे. यहां बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे. गृहमंत्री शाह कानून व्यवस्था पर भी बैठक कर सकते हैं
छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान गृहमंत्री शाह शहीद जवानों के दो परिवारों से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा सरेंडर करने वाले नक्सलियों से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से बातचीत करेंगे. यहां जवानों से भी मिलेंगे. जानकारी के मुताबिक, गृहमंत्री शाह सुरक्षाबल के जाबाज जवानों से मुलाकात कर जवानों के साथ डिनर करेंगे. वे सीआरपीएप कैंप में रात्रि विश्राम भी कर सकते हैं.