Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

रनवे से फिसला विमान, चारों ओर मची चीख पुकार, 28 की मौत

 Plane Crash : दक्षिण कोरिया में एक बड़ा प्लेन हादसा हो गया है. 181 लोगों को ले जा रहा विमान बोइंग 737-800 मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया. इस हादसे में 28 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. हादसे के वक्त विमान में 6 क्रू और 175 यात्री सवार थे. योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से फिसलकर बाउंड्री वॉल से टकरा गया.


बाउंड्री वॉल से टकराने के बाद विमान में आग लग गई. इसके बाद एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई. मुआन एयरपोर्ट पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस दौरान दो व्यक्ति के जिंदा पाए जाने की खबर है. जेजू एयर की उड़ान संख्या 2216 विमान बैंकॉक से वापस दक्षिण कोरिया आ रहा था. विमान में आग लगने के बाद आसमान धुएं के गुबार से भर गया. सोशल मीडिया पर हादसे का वीडियो शेयर किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लैंडिंग के दैरान विमान रनवे से फिसलकर एक बाड़ से टकरा गया. टकराने की वजह विमान में तुरंत आग लग गई और चारों ओर धुआं ही धुआं दिख रहा था. दक्षिण कोरिया के आपातकालीन कार्यालय ने कहा कि आग बुझा दी गई है और बचाव अधिकारी दक्षिण कोरियाई शहर मुआन के हवाई अड्डे पर जेजू एयर यात्री विमान से यात्रियों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. इसने कहा कि लगभग 181 लोगों को लेकर विमान बैंकॉक से लौट रहा था. योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि इस हादसे में 28 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय टीवी चैनलों ने हादसे के बाद रनवे के पास आग से घिरे विमान से काले धुएं के घने गुबार को दिख रहे है.

मैंगलोर में हुए एक ऐसे ही विमान हादसे की यादें फिर ताजा हो गईं. मई 2010 में, एयर इंडिया का एक विमान मैंगलोर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर चट्टान से टकरा गया था. इस दर्दनाक दुर्घटना में लगभग 160 लोगों की जान चली गई थी. दरअसल, रनवे-24 पर फ्लाइट लैंड करने के दौरान, जो कि अपेक्षाकृत काफी छोटा था और आगे की ओर निकल गया था. रनवे छोटा होने की वजह से फ्लाइट आगे निकल गया, जिसका पंख एक एंटेना से टकरा गया और विमान पहाड़ी से नीचे गिर गया. इसके साथ पूरा विमान आग की लपटों में समा गया था. इस हादसे में केवल 8 लोगों की जान बच पाई थी.

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.