अभनपुर : पटेल समाज अभनपुर राज के तत्वाधान में आज अभनपुर राज की कार्यकारिणी बैठक साउथ की गई थी जिसमें महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा के पश्चात निर्णय लिए गए ।
बैठक अभनपुर राज के अध्यक्ष मनराखन पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक का महत्वपूर्ण विषय आगामी जनवरी माह में आयोजित भविष्य शाकंभरी महोत्सव सब्जी वितरण कार्यक्रम नवनिर्मित अभनपुर राज का सामाजिक हवन का लोकार्पण तथा महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति अनावरण के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। अभनपुर राज के सभी गांव में भव्य रूप से शाकंभरी महोत्सव मनाने साथ - साथ प्रसाद स्वरूप सब्जी वितरण करने की भी योजना बनाई गई ।
इस बैठक को जिलाध्यक्ष एवं संयोजक ईश्वर पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष की भांति छेरछेरा पूर्णिमा को पूरे प्रदेश में भव्य रूप से शाकंभरी महोत्सव मनाते हैं प्रसाद स्वरूप सब्जी वितरण भी पूरे प्रदेश में की जाती है । इसकी शुरुआत रायपुर जिले की घड़ी चौक से हुई थी अभनपुर में भी प्रतिवर्ष भव्य रूप से सब्जी वितरण किया जाता है ।
इस वर्ष भी नगर में भव्य रूप से सब्जी वितरण किया जाएगा तथा अभनपुर नगर के लगभग 500 व्यापारियों को सब्जियों की टोकरी उनके संस्थान पर जाकर प्रसाद स्वरूप वितरण किया जाएगा । इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज द्वाराजन मानस को संदेश देना की हम शाकाहार को अपनाए और अपने आप को स्वस्थ रखे। आगे उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मरार पटेल समाज के आदर्श , प्रेरणाश्रोत,पुरोधा महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सुधार में लगा दिया जो भारत की प्रथम महिला शिक्षिका रही । ऐसे महापुरुषों समाज सदैव प्रेरणा लेते रहे इसलिए सामाजिक भावनाओं पर उनकी प्रतिमा स्थापित की जावे तथा विभिन्न चौक चौराहों पर भी इनकी प्रतिमा स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है ।
अध्यक्ष मनराखन पटेल ने बताया कि शाकंभरी महोत्सव के अवसर पर नवनिर्मित सामाजिक भवन का लोकार्पण किया जाएगा लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री विधायक के साथ-साथ पूरे प्रदेश के सामाजिक पदाधिकारी को आमंत्रित किया जाएगा । सामाजिक भवन के आसपास की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सामाजिक जनों से सहयोग लेकर व्यवस्था बनाया जाएगा । महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति तथा माता शाकंभरी की प्रतिमा जिलाध्यक्ष एवं संयोजक ईश्वर पटेल द्वारा अपने पूर्वज दादा-दादी स्वर्गीय मनराखन पटेल श्रीमती राजकुमार पटेल की स्मृति में दिया जा रहा है ।ऐसे ही अलग-अलग व्यवस्था के लिए सामाजिक जनों से सहयोग लिया जाएगा और सामाजिक भवन को सुसज्जित किया जाएगा ।
इस अवसर पर अभनपुर राज अध्यक्ष मनराखन पटेल , सचिव धर्मेंद्र पटेल ,कोषाध्यक्ष नेतू राम पटेल ,संरक्षक राधेश्याम पटेल ,टेकराम पटेल ,महादेव पटेल ,प्रमुख सलाहकार सोमनाथ पटेल ,डॉक्टर मधुसूदन पटेल ,कामता पटेल , सुखेंद्र पटेल, सहसचिव पचकौड़ पटेल , उपकोषाध्यक्ष कन्हैया पटेल ,महामंत्री भारत पटेल , केजू राम पटेल, उपाध्यक्ष डॉ कमल पटेल,पंचू पटेल, देमन पटेल ,युवा प्रकोष्ठ से हितेंद्र पटेल ,देवेंद्र पटेल , संजय पटेल,झाड़ी राम पटेल, दुष्यंत पटेल , गुपेश पटेल, गवारु पटेल ,खगेश पटेल ,नंदकुमार पटेल,राधेश्याम पटेल, गिरीश पटेल,रघु पटेल, रिखीराम पटेल रामूराम पटेल, सखाराम पटेल लक्ष्मण पटेल, बुधारूराम पटेल , कोमल पटेल, हरि पटेल,गोपाल पटेल, योगेंद्र पटेल ,अरुण पटेल ,सहित 45 गांव के ग्राम प्रमुख ,महिला प्रकोष्ठ एवं सामाजिक जनों की उपस्थिति रही ।