महासमुन्द। जिला पंचायत सी ई ओ एस आलोक ने रमाकांत गोस्वामी पंचायत सचिव ग्राम पंचायत घोडारी जनपद पंचायत महासमुंद को निलंबित कर दिया है। सचिव गोस्वामी द्वारा अपनी पत्नी नीलम गोस्वामी जो कि शिक्षक हैं, के नाम पर महतारी वंदन योजना का फार्म गलत जानकारी देकर भरा गया और अनैतिक तरीके से योजना का लाभ लिया गया।
सचिव की पत्नी ग्राम केशवा में पदस्थ है। उनके खाते में राशि प्राप्त किया गया है। किसी भी शासकीय सेवक को गलत जानकारी देकर अनुचित लाभ प्राप्त करना, शासकीय नियमों के विपरीत है। रमाकांत गोस्वामी के द्वारा इस आशय की सूचना किसी को नहीं दी गई थी, यह उनकी संलिप्तता को परिलक्षित करता है।
इसके लिए रमाकांत गोस्वामी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री गोस्वामी का मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत महासमुंद होगा।
गोस्वामी को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। बताया जाता है कि अनेक महिला शिक्षक इस तरह का अनुचित लाभ ले रहे हैं। इस प्रकरण में केवल सचिव को जिम्मेदार ठहराया जाना और अनुचित लाभ लेने वाली शिक्षिका पर कार्यवाही नहीं करना प्रशासनिक व्यवस्था पर सवालिया निशान है।