महासमुंद। शुक्रवार को साइंस कॉलेज ग्राउंड रायपुर में छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के सफल एक वर्ष पूर्ण होने की ख़ुशी में आयोजित कार्यक्रम "सुशासन का एक साल-छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" के तहत आयोजित "जनादेश परब" कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे महासमुंद विधानसभा के कार्यकर्ताओं और नागरिकों को विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।
इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि 13 दिसंबर 2023 को छत्तीसगढ़ में सुशासन से सेवा के एक नए अध्याय का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री के रूप में राज्य की कमान संभालने के बाद विष्णुदेव साय ने राज्य में सुशासन के संकल्प को पूरा करने के लक्ष्य के साथ काम शुरू किया। राज्य के हर वर्ग गांव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा और महिलाओं के विकास के लिए बड़े कदम उठाए।
उन्होंने बताया कि राज्य के अन्नदाताओं के लिए कृषक उन्नति योजना लागू कर सरकार ने उनका सम्मान बढ़ाया है। धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल करने से किसानों को आर्थिक मजबूती मिल रही है। महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना काफी कारगर साबित हो रही है। महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए मिल रहा है। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर होने की दिशा में आगे बढ़ रही है। योजना से राज्य की लाखों महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। इसी प्रकार केंद्र की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का संचालन श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में विकास का नया अध्याय जोड़ रही है। गरीबों को पक्का मकान मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के लिए भी सरकार काम कर रही है।
प्रदेश में युवाओं के लिए नए शैक्षणिक संस्थान, हाईटेक लाइब्रेरी खोले जा रहे हैं, जिससे राज्य के युवाओं को राज्य में ही बेहतर शिक्षा मिल सके। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नियद नेल्लानार योजना के तहत विकास कार्य शुरू किए जा रहे हैं। इस प्रकार सरगुजा से लेकर बस्तर तक अंतिम छोर के व्यक्ति को विकास के मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया गया है। एक साल में जहां मोदी की गारंटी के वादे पूरे हुए हैं, वहीं सरकार के प्रति जनविश्वास भी बढ़ा है।