Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

हाईवे पर बड़ा हादसा, LPG गैस से भरे टैंकर में धमका, 5 लोग जिंदा जले, 40 लोग झुलसे

 LPG Gas Tanker : राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एलपीजी गैस से भरे टैंकर में धमाका हो गया। इस हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए और करीब 40 लोग झुलस गए हैं। टैंकर से बाहर निकलने के बाद गैस 200 से 300 मीटर दूर तक फैल गई और पूरा इलाका को आग की चपेट में ले लिया।


जानकारी के अनुसार दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वह वापस अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान जयपुर से आ रहा ट्रक टैंकर से भिड़ गया। हादसे में 40 से ज्यादा गाड़ियाें आग लग गई। कई गाड़ियां ऐसी थीं जिनमें से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।

टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे के किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई। धमाके और आग के कारण हाईवे बंद किया गया है। हादसे की जगह गैस फैलने से रेस्क्यू में काफी परेशानी आई। टैंकर एलपीजी गैस से भरा हुआ था। एक ट्रक टैंकर के नोजल से टकराया, इससे पांच नोजल टूट गए और टैंकर में मौजूद 18 टन गैस बाहर निकल गई और पूरे इलाके में फैली और आग लग गई। 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.