रायपुर । पूर्व मंत्री कवासी लखमा के घर सहित कांग्रेस नेता के ठिकानों पर भी ईडी ने दबिश दी है। राजधानी में ईडी की टीम कांग्रेस नेता सुशील ओझा के ठिकानों पर भी पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि सुशील ओझा फिलहाल रायपुर में नहीं हैं, वो 1 जनवरी को रायपुर लौटेंगे। सुशील ओझा को कवासी लखमा का करीबी कहा जाता है। इधर, 12 अफसरों की टीम जिला पंचायत अध्यक्ष हरिश कवासी के घर मौजूद है।
जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। घर के सभी सदस्यों के मोबाइल जब्त कर लिये गये हैं। महिलाओं से भी पूछताछ चल रही है। इधर, कांग्रेस नेताओं के घर छापेमारी पर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। कवासी लखमा के करीबियों के ठिकानों पर ईडी की जांच पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में ED जांच कर रही है। ED ने ACB में FIR दर्ज कराई है। दर्ज FIR में 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। ED ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में कई नेता और अफसर अवैध सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दे रहे थे।
रिपोर्ट्स ये पूरा सिंडिकेट सरकार के इशारों पर ही चलता रहा। तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा को भी इसकी जानकारी थी और कथित तौर पर कमीशन का बड़ा हिस्सा आबकारी मंत्री कवासी लखमा के पास भी जाता था।