रायपुर : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में फिर एक हत्या का मामला सामने आया है। दोस्तों ने बीती रात्रि अपने ही एक दोस्त को मत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाली मार्ग पर नाले के पास शराब पार्टी के बहाने से बुलाया और विवाद के बाद दोस्तों ने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या की गई है।
मृतक की पहचान खुर्सीपार निवासी लोकेश्वर बंजारे (22 साल) के रूप में हुई है जो हमाली मजदूरी करता था। सूचना मिलते ही सिटी ASP शहर सुखनंदन सिंह राठौर और CSP छावनी हरीश पाटिल दल बल के साथ मौके पर पहुंची। युवक की लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। खुर्सीपार थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज के अनुसार हत्या का मुख्य आरोपी अजय यादव है जो खुर्सीपार क्षेत्र का ही निवासी है। मृतक के 5 दोस्तों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।