CBSE Practical Exam 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन 1 जनवरी 2025 से किया जाएगा. सीबीएसई की ओर से जारी डेटशीट के अनुसार 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक होंगे. वहीं लिखित परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी 2025 से किया जाएगा.
सीबीएसई की ओर जारी टाइम टेबल के अनुसार 10वीं बोर्ड थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक निर्धारित हैं, जबकि कक्षा 12वीं का थ्योरी एग्जाम 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित किए जाएंगे.स्कूलों की ओर से प्रैक्टिकल परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन के नंबर CBSE की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
इन नियमों का करना होगा पालन
सीबीएसई की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी स्टूडेंट्स को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उन्हें संबंधित विषय की डेट पर प्रैक्टिकल परीक्षा में उपस्थित होना होगा क्योंकि कोई एग्जाम फिर से आयोजित नहीं किया जाएगा. यदि किसी छात्र को कोई समस्या है तो वह अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं. प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान सभी छात्रों को सीबीएसई की ओर से जारी दिशा-निर्देश का पालन करना होगा.
क्या है गाइडलाइन?
परीक्षा या मूल्यांकन के दौरान कोई भी स्टूडेंट्स परीक्षकों से संवाद करने या उन्हें प्रभावित करने का प्रयास नहीं कर सकता है. अगर कोई भी छात्र ऐसा करता है तो परीक्षकों को ऐसे मामलों की तुरंत रिपोर्ट करनी चाहिए, जिसमें संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को पूर्ण विवरण, दस्तावेज और गवाहों के बयान उपलब्ध कराए जाएं. सीबीएसई10 के लिए बोर्ड द्वारा कोई बाहरी परीक्षक नियुक्त नहीं किया जाएगा. वहीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं सीबीएसई की ओर से नियुक्त बाहरी परीक्षक की मौजूदगी में कराई जाएंगी.