Bank Holiday : बैंक यूजर्स के लिए जरूरी खबर है। अगर बैंक संबंधित कोई भी काम है तो फटाफट निपटा लीजिए क्योंकि नवंबर की तरह दिसंबर में 17 दिन बैंक बंद रहने वाले है, ऐसे में चेकबुक पासबुक समेत कई काम प्रभावित हो सकते है, हालांकि आप ऑनलाइन सेवाएं के साथ नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई की सुविधा का उपयोग कर सकते है।
दिसंबर में कई पर्व-त्योहार हैं, जब बैंक बंद रहेंगे
1 दिसंबर (रविवार) – विश्व एड्स दिवस, साप्ताहिक अवकाश
3 दिसंबर 2024 : सेंट फ्रांसिस जेवियर , गोवा में बैंक बंद
8 दिसंबर 2024 : रविवार
10 दिसंबर 2024, मंगलवार, मानव अधिकार दिवस
11 दिसंबर 2024 : यूनिसेफ जन्मदिन, सभी बैंकों की छुट्टी
14 दिसंबर 2024 : दूसरा शनिवार
15 दिसंबर 2024: रविवार
18 दिसंबर 2024 : गुरु घासीदास जयंती चंडीगढ़
19 दिसंबर 2024, गुरुवार, गोवा मुक्ति दिवस (गोवा में सभी बैंक बंद रहेंगे)
22 दिसंबर 2024 : रविवार
24 दिसंबर 2024 : गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस ,क्रिसमस ईव मिजोरम, मेघालय, पंजाब चंडीगढ़
25 दिसंबर 2024 : क्रिसमस
26 दिसंबर (गुरुवार) – सभी बैंकों में अवकाश (बॉक्सिंग डे और क्वांजा)
28 दिसंबर 2024 : चौथा शनिवार
29 दिसंबर 2024 : रविवार
30 दिसंबर 2024 : तमु लोसर, सिक्किम
31 दिसंबर 2024 : मिजोरम
ऑनलाइन अपने काम छुट्टी के दिन भी कर सकेंगे ग्राहक
अगर आप नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. बैंक में छुट्टी के दिन भी आप अपने काम कर सकेंगे. एटीएम जाकर भी आप कैश निकाल सकते हैं.